रायबरेली के तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं संग गंदा काम, जानिये पूरा घिनौना खेल

रायबरेली में थाना गदागंज क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं के उत्पीड़न करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस काले कारनामे से लोग दंग हैं। एक कथित ‘बाबा’ द्वारा तंत्र-मंत्र का खेल खुलेआम खेला जा रहा है।

रायबरेली: जनपद में महिला सशक्तिकरण पर अंधविश्वास भारी पड़ रहा है। थाना गदागंज के माधवपुर गांव में एक कथित ‘बाबा’ द्वारा तंत्र-मंत्र का गंदा खेल खुलेआम खेला जा रहा है, जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहे है। जिसमें एक व्यक्ति महिला के बाल पकड़कर टॉर्चर करता दिख रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं के साथ खुलेआम हो रहे दुर्व्यवहार ने ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला एक तथाकथित ‘तंत्र-मंत्र करने वाला बाबा’ महिलाओं को झाड़-फूंक के नाम पर गुमराह कर रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बाबा बीमारियों और पारिवारिक समस्याओं का समाधान तंत्र-मंत्र से करने का दावा करता है। इसी बहाने कई महिलाओं को वह अपनी कथित पूजा-पाठ में शामिल कर लेता है। यह मामला महिला सशक्तिकरण की भावना पर कुठाराघात के रूप में देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। “बाबा” का प्रभाव इतना है कि लोग डर के कारण खुलकर कुछ कह नहीं पा रहे हैं। कुछ महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके साथ भी अनुचित व्यवहार हुआ, लेकिन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से उन्होंने चुप्पी साध ली।

ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। यदि समय रहते ऐसे अंधविश्वासी कृत्यों पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह समाज में महिला सशक्तिकरण की मुहिम पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर देगा।थाना गदागंज प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच टीम गांव भेजी गई है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 October 2025, 8:20 PM IST