रायबरेली में सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी भूचाल, आरोपी जेल में, जांच जारी

रायबरेली में मोहम्मद इद्रीस को पीएम मोदी और सीएम योगी की अशोभनीय तस्वीरें पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जीतेन्द्र सिंह की शिकायत पर हुई, जिसमें आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।

Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले में एक बार फिर जीतेन्द्र सिंह की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस बार आरोपी युवक मोहम्मद इद्रीस को गिरफ्तार किया गया, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अशोभनीय तस्वीरें एआई से जनरेट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

मामला और शिकायत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुंवरमऊ गांव से संबंधित है। स्थानीय नेता जीतेन्द्र सिंह, जो हियुवा और योगी सेवक के पद पर कार्यरत हैं, ने यह शिकायत की थी कि मोहम्मद इद्रीस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अशोभनीय तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।

रायबरेली में एक्सपायरी उत्पाद की बिक्री, दुकानदार के खिलाफ उपभोक्ता का हंगामा, की कार्रवाई की मांग

जीतेन्द्र सिंह ने इससे पहले फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले की भी शिकायत की थी, जिसमें देश विरोधी गतिविधियां सामने आई थीं। पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।

आईटी एक्ट और आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को चिन्हित किया और आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी ने तस्वीरें एडिट करके प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया था।

पुलिस ने इद्रीस का अकाउंट डिलीट कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के अपमानजनक और भ्रामक कंटेंट को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है।

योगी-मोदी की तस्वीरें एडिट कर विवादित पोस्ट

पहले भी हुई थी ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है, जब रायबरेली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई हो। इससे पहले फरवरी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण विवेक यादव नामक एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस मामले में भी पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में लिया था।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और आईटी एक्ट के तहत कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग करने वालों को सबक सिखाने के लिए इस तरह के मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली में चोरों का तांडव: दीपावली की रात चुराया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

जीतेन्द्र सिंह ने भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से देश और राज्य के सम्मान को ठेस पहुँचती है और इसके लिए कड़ी सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाओं के पीछे की मानसिकता को समझना जरूरी है और पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 October 2025, 5:54 PM IST

Advertisement
Advertisement