हिंदी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में शादी के नाम पर मानव तस्करी के साथ ही बड़े स्तर पर गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पढ़ें पूरा हैरान करने वाला मामला
बदायूं में मानव तस्करी का मामला
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस गिरोह की शिकार दो महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और मामले में लिखित शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मानव तस्करी के मामले के दो आरोपियों संजीव और हिमांशु के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।
आरोप है कि संजीव और हिमांशु लड़कियों को शादी के नाम पर ₹50,000 में खरीदकर बेचते थे। आशंका है कि उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह का काला कारनामा किया हो।
पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसे ₹50,000 में बेचा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।