DN Follow-up: दहेज की भूख ने निगल ली नवविवाहिता की ज़िंदगी! पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज सात महीने पहले ब्याही गई एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि दहेज की भूख में अंधे हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी जान ले ली।

Maharajganj: जिले के सिसवा कस्बे से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज सात महीने पहले ब्याही गई एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि दहेज की भूख में अंधे हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी जान ले ली। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ननद और ननदोई के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कोठीभार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है। मृतका की पहचान वार्ड नम्बर 25 मीराबाई नगर, काली मंदिर रोड निवासी मानसी जायसवाल (22) के रूप में हुई है। मानसी की शादी बीते सात माह पूर्व बड़े ही धूमधाम से सिसवा के ही रवि जायसवाल से की गई थी। पिता दीपक जायसवाल के अनुसार, शादी में 11 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये मूल्य के घरेलू सामान के साथ बेटी को विदा किया गया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग कार और अतिरिक्त सामान की मांग करते रहे और उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करते रहे।

सबसे गंभीर बात यह रही कि मौत से महज कुछ समय पहले ही मानसी ने अपनी नानी और मौसा को फोन कर बताया कि उसके पति व घरवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी जान को खतरा है। उसने यह भी बताया कि वह डर के मारे घर की तीसरी मंजिल पर छुपी हुई है। जब परिजन सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी — मानसी का शव फांसी पर लटका मिला।

इस घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति रवि जायसवाल, सास, ननद और ननदोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 August 2025, 6:21 PM IST