

महराजगंज जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में व्यापक तबादलों का दौर शुरू हो गया है। 22 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किया गया है। इसके अंतर्गत चार चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जिले में अपराध नियंत्रण को और मजबूती मिलेगी। यहां देखें पूरी लिस्ट
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा
Mahrajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए चार चौकी प्रभारियों समेत कुल 22 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस फेरबदल को जनपद में अपराध नियंत्रण और प्रभावी पुलिसिंग के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तबादलों में जिन प्रमुख चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें चौकी प्रभारी अशोक गिरी, रमेश वरुण, अखिलेश यादव और साहिल सिद्दीकी का नाम शामिल है। इसके अलावा, पांच उपनिरीक्षकों समेत कई पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों व चौकियों में नई तैनाती दी गई है। यह तबादले की कार्रवाई लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाने की नीति के तहत की गई है। एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि इन स्थानांतरणों का उद्देश्य पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार करना और कार्यप्रणाली में निष्पक्षता लाना है, जिससे जनता को बेहतर सेवा मिले और कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूत किया जा सके।
देखें पूरी लिस्ट
अशोक गिरी, जो अब तक सिसवा मुंशी चौकी के प्रभारी थे, उन्हें घुघली भेजा गया है।
रमेश वरुण को चौकी कस्बा घुघली से सिसवा मुंशी चौकी की कमान सौंपी गई है।
अखिलेश यादव को बृजमनगंज से कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।
यशवेंद्र किरण चौधरी को पुलिस लाइन से आईटीएम भेजा गया है।
साहिद सिद्दकी, जो पहले आईटीएम में तैनात थे, उन्हें सदर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।
अनिल राय को थाना घुघली से भिटोली भेजा गया है।
अमित कुमार राय का थाना घुघली से भिटौली तबादला कर दिया गया है।
आलोक कुमार राय को थाना घुघली से स्थानांतरित कर थाना बृजमनगंज की कमान सौंपी गई है।
निजामुद्दीन को बृजमनगंज से थाना पनियारा भेज दिया गया है।
क्षमा तिवारी को थाना नौतनवा से अभियोजना कार्यालय भेज दिया गया है।
पांच अन्य पुलिसकर्मियों की नई चौकी में तैनाती
पांच उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों व चौकियों में नई तैनाती दी गई है। यह कदम लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण की नीति के तहत भी उठाया गया है।
एसपी सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि ये स्थानांतरण पुलिसिंग में नई ऊर्जा और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से किए गए हैं, जिससे जनता को बेहतर सेवा मिल सके और कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।