हिंदी
बुलंदशहर जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। नियमित वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दो कुख्यात अपराधी घायल
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ का सनसनीखेस मामला सामने आया है। बुलंदशहर जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। नियमित वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
कसेरू कट इलाके में खुर्जा नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अमन विला और गोविंद नाम के बदमाश घायल हो गए।
फिर जेल जाएंगे आज़म खान! बेटा अब्दुल्ला भी दोषी करार, इस मामले में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
घटना के बाद उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाया और कुछ ही देर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि ये चारों मिलकर जेबकतरी और लूट की वारदातें किया करते थे।
पुलिस जांच में पता चला कि घायल बदमाशों पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इन मुकदमों में लूट, डकैती, चोरी और जेबकतरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह गैंग लंबे समय से खुर्जा में सक्रिय था और कई वारदातों में शामिल रहा है।
Sheikh Hasina: शेख हसीना पर कोर्ट का बड़ा फैसला, मिली सजा-ए-मौत; जानिए कोर्ट ने क्या कुछ कहा?
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया, जिनमें शामिल हैं:
पुलिस का कहना है कि बरामद सामान कई हालिया वारदातों के सुराग दे सकता है।
गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को तत्काल सूरजमल जाटिया अस्पताल, खुर्जा में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। पुलिस अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
सोनभद्र खदान हादसा: मंत्री अनिल राजभर घटनास्थल पर आज दोपहर 3 बजे, मृतक परिजनों से करेंगे मुलाकात
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पहले फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है।