हिंदी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड सामने आ रहा है। लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली घर पर वनडे खेलते हुए दिख सकते हैं। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
BCCI जल्द कर सकता है वनडे और टी20 स्क्वाड का ऐलान (Img: Google)
New Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। बीसीसीआई जल्द ही वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट का स्क्वाड घोषित कर सकता है। इस बार खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे खेले थे, लेकिन टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद यह उनका पहला घरेलू वनडे असाइनमेंट होगा।
हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह फिट हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20 दोनों सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। हार्दिक की वापसी भारत के लिए लय और बैलेंस दोनों लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए थे और इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सवाल है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा? ऋषभ पंत इस स्लॉट के लिए सबसे मजबूत विकल्प बनते हैं। वह हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल वापसी कर चुके हैं और टेस्ट सीरीज में भी खेल रहे हैं। उनकी मौजूदगी मिडिल ऑर्डर को स्थिरता और विस्फोटकता दोनों दे सकती है।
पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में दर्द की खबर आई थी, लेकिन अब वह रिकवरी कर चुके हैं और डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। वनडे में वह कप्तानी करते हैं और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत उनकी जिम्मेदारी होगी।
जसप्रीत बुमराह का खेलना अभी भी सवालों में है। वह टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं और मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को लेकर सावधान है। माना जा रहा है कि वह शायद वनडे ना खेलें और सीधे टी20 सीरीज में वापसी करें।
IND vs SA: बढ़त लेने के बाद भी भारत 30 रन से हारा, ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका ने किया पलटवार
30 नवंबर- रांची (1:30 PM)
3 दिसंबर-रायपुर (1:30 PM)
6 दिसंबर- विशाखापट्टनम (1:30 PM)
भारत का यह संभावित स्क्वाड बेहद संतुलित दिखाई देता है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण मौजूद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के आधिकारिक ऐलान में कौन-कौन शामिल होता है।