शुभमन गिल की तबीयत पर बड़ा अपडेट: आईसीयू में भर्ती कप्तान कब तक होंगे फिट? हेड कोच गंभीर ने बताई असली स्थिति

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स टेस्ट में गर्दन में गंभीर खिंचाव के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ गए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि शुभमन डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 November 2025, 12:39 PM IST
google-preferred

Kolkata: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट मैचसिर्फ टीम इंडिया की हार की वजह से चर्चा में रहा, बल्कि कप्तान शुभमन गिल की अचानक बिगड़ी तबीयत ने भी चिंता बढ़ा दीमैच के पहले दिन की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान उनकी गर्दन में तेज खिंचाव आया, जिसके चलते उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ाचोट की गंभीरता बढ़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करायाफिलहाल शुभमन आईसीयू में हैं और लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है

गौतम गंभीर ने दी गिल की हेल्थ पर बड़ी जानकारी

पहले टेस्ट में 30 रनों की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की सेहत पर आधिकारिक अपडेट दियागंभीर ने बताया, शुभमन गिल अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैंउनकी रिकवरी को लेकर जल्दबाजी नहीं की जाएगीअगले टेस्ट में उनकी उपलब्धता का फैसला फिजियो और मेडिकल टीम ही करेंगे।”

IND vs SA: बढ़त लेने के बाद भी भारत 30 रन से हारा, ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका ने किया पलटवार

गर्दन में जकड़न ने बिगाड़ी स्थिति

पहली पारी में शुभमन गिल सिर्फ तीन गेंदें खेल पाए थेएक खूबसूरत चौका लगाने के बाद उन्होंने तुरंत गर्दन में दर्द महसूस किया और कुछ ही देर में दर्द इतना बढ़ गया कि वह क्रीज पर खड़े भी नहीं रह सकेमेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, पर हालत में सुधारहोता देख उन्हें अस्पताल ले जाया गयाउनकी वापसी के इंतजार में टीम ने उन्हें पहली पारी के अंत तक मौका दिया, लेकिन हालात बिगड़ते गए और दूसरे दिन उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा

गिल की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका थी, क्योंकि वहसिर्फ कप्तान थे बल्कि टॉप ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी माने जाते हैं

मैच में टीम इंडिया की हालत पतली

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 159 रन बनाकर संघर्ष किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखायाजवाब में टीम इंडिया ने 189 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त हासिल कीहालांकि, दूसरी पारी में अफ्रीका ने मुश्किल पिच पर 153 रन बनाए और भारत के सामने 124 रनों का टारगेट रखागिल की अनुपस्थिति और शीर्ष क्रम की अस्थिरता के चलते टीम इंडिया दबाव झेल नहीं पाई और तीसरे दिन के टी ब्रेक से पहले ही 93 रन पर ऑल आउट हो गईगिल केखेलने से टीम की मानसिक स्थिति पर भी असर दिखाई दिया

IPL 2026 Auction Date: BCCI ने की अधिकारिक घोषणा, इस दिन दांव पर लगेंगे 237.55 करोड़

गिल की फिटनेस पर सबकी नजर

भारतीय क्रिकेट में शुभमन गिल एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुके हैं यही कारण है कि उनकी चोट ने फैन्स और टीम मैनेजमेंट दोनों की चिंता बढ़ा दी हैमेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर उनके अगले मैच में खेलने का फैसला होगाफिलहाल पूरा देश गिल की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है और उम्मीद कर रहा है कि वह जल्द मैदान पर वापसी करें

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 17 November 2025, 12:39 PM IST