हिंदी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने करहल स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सपा
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने करहल स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम, 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस से गठबंधन, प्रशासनिक दबाव, ईवीएम विवाद और दिल्ली धमाके सहित कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए।
बिहार के हालिया चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि परिणाम अभी भी पूरी तरह समझ नहीं आए हैं, लेकिन बड़ा घपला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के जिम्मेदार लोगों ने फिरोजाबाद, मैनपुरी समेत अन्य क्षेत्रों में “एक-एक सीट पर 20 -20 हजार फर्जी वोट” बनवा लिए है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसके सबूत सामने लाएंगे। उनका कहना था कि जब विपक्ष यात्रा निकालने में व्यस्त था, तभी “बड़ा घोटाला” हो गया।
उत्तर प्रदेश के 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पूछे जाने पर रामगोपाल यादव ने दो टूक कहा कि वह “एक भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे।” उन्होंने कहा कि अगर कोई अनियमितता करेगा तो समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने में सफल होगी।
Mainpuri News: भू-माफिया का ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
क्या बिहार के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी कांग्रेस से दूरी बनाएगी? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 2027 के लिए गठबंधन या दूरी का निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा। “मैं यह तय करने वाला नहीं हूं,” उन्होंने स्पष्ट किया।
करहल विधानसभा में प्रशासन के फोकस को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्देश सीएम कार्यालय से आया है। उन्होंने दावा किया कि “मैनपुरी ही नहीं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, इटावा सभी जिलों के अधिकारियों पर दबाव है।” उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों में स्वाभिमान होगा, वे ऐसे दबाव में नहीं झुकेंगे।
मैनपुरी ब्रेकिंग:
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मैनपुरी पहुंचे।
बिहार चुनाव नतीजों, 2027 यूपी चुनाव, EVM और प्रशासन पर दिए बड़े बयान।
उन्होंने फर्जी वोट और चुनावी गड़बड़ियों का आरोप लगाया, कहा – "एक भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे।"#SamajwadiParty #RamGopalYadav… pic.twitter.com/nlD9l4OsiJ— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहने पर कि “गंगा बिहार से गुजरकर बंगाल जाती है, इसलिए वहां भी वैसा ही होगा,” रामगोपाल यादव ने कहा- “अब वे वोट कटवा दें, बड़वा डी, हैकिंग करवा दें वह देश के प्रधानमंत्री हैं। हालांकि प्रधानमंत्री को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।”
Mainpuri News: मेले में झूले के रुपए को लेकर हंगामा, अखिलेश यादव पर मारपीट और अभद्रता का आरोप
दिल्ली धमाके और NIA की पहली गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी पहले कश्मीर के थाने में रखा गया था, जहां भी धमाका हुआ था। उन्होंने कहा कि आतंक से जुड़े किसी भी व्यक्ति को समर्थन नहीं मिलना चाहिए।
चुनावों के बाद EVM पर सवाल उठाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पहले भी उठा था, जिस कारण पूरा सत्र नहीं चल पाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जहाँ गड़बड़ी की आशंका थी, वहीं गड़बड़ी हुई। उन्होंने कहा “इनके पचासों सिर हैं, पता नहीं कौन सी नई तकनीक बंगाल, कर्नाटक और यूपी के लिए निकले।”
Mainpuri News: दहेज उत्पीड़न में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-पक्ष पर हत्या का आरोप
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उस पर मोहर लगा दी है, नहीं तो इसे अब तक बदला जा चुका होता। उन्होंने दावा किया कि भारत के अलावा कहीं भी EVM का उपयोग नहीं होता यह केवल “यहां के सत्ता और यहां के लोगों को सूट करता है।”