महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर! बृजमनगंज हादसे में दो युवकों की मौत, परिवारों में कोहराम

महराजगंज जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार है और पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है।

Updated : 8 November 2025, 8:57 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। नगर पंचायत बृजमनगंज के कलवारगढ़ के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल का नजारा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि कार चालक और सवार मौके से फरार हो गए।

तेज रफ्तार बनी दो जिंदगियों की दुश्मन

हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बन्हा सोनचिरैया गांव निवासी महेश पुत्र रामदास (28 वर्ष) और अजय पुत्र विश्वनाथ (26 वर्ष) किसी निजी कार्य से बृजमनगंज आए थे। रात को वापस घर लौटते समय जैसे ही वे कालीनगर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

Maharajganj News: नवागत थानाध्यक्ष योगेन्द्र राय ने संभाली फरेंदा थाने की कमान, जनता से की ये अपील

मौके पर मौत, कार सवार फरार

टक्कर के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। दोनों युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे और उनकी सांसें थम चुकी थीं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को सीएचसी बृजमनगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में शामिल चार पहिया वाहन का एयरबैग खुल गया था, जिससे कार सवारों की जान बच गई। लेकिन इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। कार हादसे के बाद सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी, जिसे पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया।

Maharajganj Accident News

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया, फरार चालक की तलाश जारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से बरामद वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का है। फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

गांव में पसरा मातम, परिवारों में मचा कोहराम

दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव बन्हा सोनचिरैया पहुंची, वहां कोहराम मच गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बृजमनगंज-कॉलीनगर मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसे को दावत देते हैं। सड़क संकरी होने के बावजूद गाड़ियां बेतहाशा गति से दौड़ाई जाती हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

थानाध्यक्ष बोले- लापरवाह ड्राइवर नहीं बख्शे जाएंगे

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया, "यह हादसा बेहद दर्दनाक है। मृतकों के परिवार को सांत्वना दी गई है। फरार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बृजमनगंज क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग और बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।"

Maharajganj News: घरेलू कलह बनी मौत की वजह? गर्भवती युवती की मौत से गांव में मचा हड़कंप

तेज रफ्तार से बढ़ रहे हादसे

महराजगंज जिले में पिछले कुछ महीनों में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हुआ है। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां हादसों की बड़ी वजह बन रही हैं। पुलिस विभाग अब ऐसे चालकों पर सख्त नजर रख रहा है और यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 November 2025, 8:57 AM IST