हिंदी
यूपी के महराजगंज जनपद के केवलापुर कला गांव में प्रेम विवाह करने वाली 18 वर्षीय माधुरी की रहस्यमयी मौत से सनसनी। परिजनों ने पिता पर लगाया उत्पीड़न और लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।
परिजनों की जुटी भीड़
Maharajganj: चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर कला गांव में शुक्रवार देर रात आठ माह की गर्भवती 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान माधुरी के रूप में हुई है, जिसकी मौत के बाद परिजनों ने खुद उसके पिता पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केवलापुर कला निवासी हीरालाल की बेटी माधुरी ने करीब 16 माह पहले अपने गांव के ही मंजेश नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। परिवार की सहमति के बिना हुए इस विवाह के बाद दोनों कुछ समय तक अलग किराये के मकान में रहे। बताया जाता है कि मंजेश किसी अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी करता है और शादी के कुछ माह बाद काम पर चला गया। गर्भवती होने के बाद माधुरी मायके आकर रह रही थी।
Maharajganj News: सरकारी अनाज की लूट पकड़ी गई! ग्रामीणों ने किया जब्त, कोटेदार फरार
मृतका की मां फुला देवी ने बताया कि उनके पति हीरालाल पिछले करीब 15 वर्षों से अपनी आमदनी अपनी भाभी सावित्री को देते हैं, जिससे घर में आए दिन विवाद होता रहता था। मां के अनुसार, हीरालाल के इसी व्यवहार से घर में तनाव का माहौल बना रहता था और इसका असर माधुरी की मानसिक स्थिति पर भी पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार तनाव और झगड़ों के कारण ही उनकी बेटी की हालत बिगड़ी और अंततः उसकी जान चली गई।
परिजनों के मुताबिक, कुछ दिन पहले माधुरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। परिवार के लोग उसे वहां ले गए, जहां करीब दो दिन तक इलाज चला। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान माधुरी ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि माधुरी की तबीयत कई दिनों से खराब थी और उसे समय पर सही इलाज नहीं मिल पाया, जबकि कुछ लोग इस घटना के पीछे घरेलू कलह और पारिवारिक तनाव को जिम्मेदार मान रहे हैं।
फुला देवी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पति हीरालाल अपनी भाभी सावित्री के कहने पर परिवार की अनदेखी करते थे। इस कारण घर में माहौल तनावपूर्ण रहता था, जिसका सीधा असर माधुरी के स्वास्थ्य पर पड़ा। उन्होंने आशंका जताई है कि मानसिक तनाव के कारण ही उनकी गर्भवती बेटी की मौत हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि माधुरी की मौत बीमारी, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुई है। वहीं, पुलिस ने गांव में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जानकारी मिल सके।