हिंदी
महराजगंज में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। महराजगंज के राजीवनगर वार्ड में सिवांचल स्वदेशी केंद्र पतंजलि स्टोर का ताला तोड़कर चोरी हुई। DVR, 6 हजार रुपए नकद और 15 हजार का सामान चोरी, व्यापारियों में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।
महराजगंज के पतंजलि स्टोर में चोरी
Maharajganj: महराजगंज में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात राजीवनगर वार्ड संख्या 8 में स्थित सिवांचल स्वदेशी केंद्र नामक पतंजलि स्टोर के ताले को अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया। चोरी की घटना में दुकान से DVR, लगभग 6 हजार रुपए नकद और 15 हजार रुपए मूल्य का सामान गायब हो गया। सुबह दुकान खोलने पर मालिक विंद कुमार अग्रहरि को यह स्थिति मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन और क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी के निर्देशन में मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने का भी निर्णय लिया गया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मईल में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि उनका कहना है कि पुलिस अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। रात में गश्त नाम मात्र की रह गई है, जिससे चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है। इस चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है।
गोवर्धन पूजा में महराजगंज DM को मिली बड़ी लापरवाही, इस बात पर भड़के BDO पर
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो व्यापारिक गतिविधियों और आम लोगों की सुरक्षा पर भी असर पड़ेगा।
महराजगंज: पनियरा में हंगामा नगर पंचायत अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरा मामला
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मौके का मुआयना किया और चोरी के उपकरणों और सामान की जांच शुरू की। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का निर्णय लिया है, ताकि चोरी के आरोपी को जल्द पकड़कर न्याय के हवाले किया जा सके। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मु0अ0सं0 258/2025, धारा 352, 115(2), 109(1), 124(1) बीएनएस में दर्ज किया गया है।