महराजगंज में सशक्तिकरण की नई पहल, रोटरी क्लब ने छात्राओं को साइकिलें और सिलाई मशीनें बांटी

रोटरी क्लब की यह पहल न केवल जरूरतमंदों को संसाधन प्रदान करने का कार्य है, बल्कि यह समाज में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण भी है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना संभव है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 August 2025, 1:58 AM IST
google-preferred

Maharajganj News: रोटरी क्लब द्वारा एक और प्रेरणादायी सामाजिक पहल करते हुए शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें और हुनरमंद बालिकाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गई, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत आधार मिल सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर के उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार रहे। जिन्होंने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "रोटरी क्लब केवल समाज सेवा नहीं कर रहा, बल्कि वह समाज में बदलाव की एक मजबूत कड़ी बनकर उभरा है। महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना एक दूरगामी सोच है और यह क्लब उस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।"

कार्यक्रम की शुरुआत

इस सामाजिक अभियान की शुरुआत क्लब के संस्थापक अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, वर्तमान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव देवेश कुमार पांडेय ने किया। विंध्यवासिनी सिंह ने छात्राओं को पढ़ाई के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी और आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब आगे भी उनके सहयोग में सदैव तत्पर रहेगा।

क्लब अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि क्लब ने अपने निजी कोष से पांच सिलाई मशीनें और पाँच साइकिलें वितरित कीं। उन्होंने कहा, "यह पहल सिर्फ एक सामग्री वितरण नहीं, बल्कि बालिकाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।"

सहयोग की भावना और उद्देश्य

कार्यक्रम में एडवोकेट हमीदुल्लाह खान ने रोटरी क्लब की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, "समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए क्लब की यह यात्रा प्रशंसनीय है।"

क्लब सचिव विनोद गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब बीते आठ वर्षों से सामाजिक सेवा में सक्रिय है और हाल ही में किए गए पौधरोपण, वाटर कूलर और डिजिटल घड़ी की स्थापना जैसे प्रयास इसकी प्रमाणिकता को सिद्ध करते हैं।

आत्मनिर्भरता के पंख

पूर्व अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा ने भावुक अंदाज में कहा, "सावन के इस पावन महीने में हम इन बालिकाओं के हाथों में मेहंदी के साथ आत्मनिर्भरता के पंख भी दे रहे हैं। यह सहयोग उन्हें उड़ान भरने में मदद करेगा।"

लाभार्थियों की खुशी

कार्यक्रम में श्रद्धा, कृति, निरुपमा यादव, महक खातून और नीलम मौर्य को साइकिलें प्रदान की गईं, जबकि सरिता, उर्मिला, मीरा, कविता, प्रियंका और हुस्ना खातून को सिलाई मशीनें दी गई। सभी लाभार्थी बालिकाओं और महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलेगा और वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी रोजगार के साधन विकसित करने में सक्षम होंगी।

Location : 
  • Maharajganj, Rotary Club distributed bicycles and sewing machines to girl students

Published : 
  • 3 August 2025, 1:58 AM IST