

महराजगंज में पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में चल रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर स्थित पड़ियातल मंदिर के पास बीती रात एक युवक को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और एसएसबी को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर पड़ियातल मंदिर के पास की गई संयुक्त कार्रवाई में बरगदवा निवासी आशीष चौधरी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरगदवा निवासी आशीष चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 37 बोतल नशीला सिरप, 180 इंजेक्शन और लगभग 4000 नशीली टेबलेट बरामद हुईं। इतनी बड़ी मात्रा में नशे की दवाओं की बरामदगी ने यह साफ कर दिया है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
महराजगंज में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नशे का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। बरगदवा गांव का रहने वाला युवक भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार हुआ।#Maharajganj #crime #drugs #ssb @Uppolice pic.twitter.com/wQNI3Xhn0M
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आशीष चौधरी से गहन पूछताछ की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि उससे और भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। प्राथमिक पूछताछ में संकेत मिले हैं कि यह नेटवर्क सीमावर्ती इलाकों तक फैला हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें जल्द बेनकाब किया जाएगा। बरामद नशीले पदार्थों को सील कर जब्त कर लिया गया है।
एसएसबी और पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे का कारोबार युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा था, जिस पर अब लगाम लगने की उम्मीद है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। "नशे के सौदागरों" के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
जिला पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कारोबार में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं गिरफ्तार आरोपी आशीष चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की कि ऐसे अभियान गांव-गांव और स्कूल-कॉलेज स्तर तक चलाए जाएं, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।