हिंदी
निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया रेंज के मधवलिया बीट में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम पंचायत पिपरिया के पश्चिमी सिवान में नहर के समीप एक गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी।
मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ दिखी
Maharajganj: निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया रेंज के मधवलिया बीट में गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम पंचायत पिपरिया के पश्चिमी सिवान में नहर के समीप एक गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ ने खेत में बंधी एक बकरी को अपना शिकार बनाया और उसे निवाला बनाते हुए पास के गन्ने के खेत की ओर चली गई।
तेंदुए के अचानक दिखाई देने से खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जान बचाने के लिए लोग खेत छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग हरकत में आ गया।
Gorakhpur Crime: राजघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अजीत भास्कर के निर्देशन में वन दरोगा आशीष सिंह, मार्कण्डेय पाण्डेय, वाचर रामनरेश यादव एवं सुक्खू साहनी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेतों सहित आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया, ताकि तेंदुआ और उसके शावकों की स्थिति का सही आकलन किया जा सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वन क्षेत्राधिकारी अजीत भास्कर ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर लगातार निगरानी कर रही है। गन्ने के खेत में मौजूद दोनों शावक सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि मादा तेंदुआ की तलाश जारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खेतों में अकेले न जाए, बच्चों और मवेशियों पर विशेष नजर रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष की किसी भी संभावना को समय रहते रोका जा सके।