

फरेंदा के चर्चित स्टार हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगा है। परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर फरेंदा-लेहड़ा मार्ग पर जाम लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और जांच का आश्वासन दिया।
हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क जाम करते लोग
Maharajganj: महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे का स्टार हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इलाज के नाम पर भारी-भरकम रकम वसूली गई, लेकिन उचित देखभाल न मिलने से महिला की जान चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका के परिजनों ने फरेंदा-लेहड़ा मार्ग पर जाम लगाकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ देर तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। परिजनों का कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई। उनका आरोप था कि अस्पताल प्रशासन मरीज की जिंदगी को केवल रुपये से तौलता है और “पैसे से खरीद-फरोख्त” जैसी स्थिति बना देता है।
जानकारी के अनुसार हंगामे की जानकारी मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने जाम हटा लिया।
इससे पहले भी इस अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं। पूर्व में एक मरीज की मौत के बाद फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ पुरंदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी कर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि ऐसे संस्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाए और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो।
Road Accident in UP: गोरखपुर में स्कूल बस पलटी, एक छात्र घायल, नशे में धुत था चालक
फरेंदा के विवादित स्टार हॉस्पिटल में मरीज के मरने के बाद अस्पताल प्रशासन मैनेज करने में लग गया है। बता दें कि इसके पहले भी स्टार विवादों के रह चुका है। इस पर मुकदमे की कार्यवाही भी हो चुकी है।