

पटना में दरोगा और पुलिस भर्ती की मांग को लेकर कैंडिडेट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वाटर कैनन भी तैनात किया है।
पटना में अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
Patna: बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर कैंडिडेट्स के आंदोलन ने सोमवार को पटना की सड़कों पर उग्र रूप ले लिया। दरोगा भर्ती की लंबित वैकेंसी जारी न होने और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने के विरोध में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। पटना कॉलेज से हाथों में तिरंगा लिए अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बढ़े। बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब सोमवार को पहले से ही पीएम मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है।
इस दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। हालांकि अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात की है।
NDA की सीट शेयरिंग को लेकर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, बोले-15 सीट नहीं मिली तो…
इस प्रदर्शन में केवल अभ्यर्थी ही नहीं, बल्कि कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल रहे। दरोगा गुरु रोशन आनंद समेत कई शिक्षकों ने आंदोलन का समर्थन किया। इससे प्रदर्शन का स्वरूप और भी मजबूत हो गया है।
पटना: दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यार्थी सड़कों पर उतर आए हैं। वे दरोगा भर्ती की लंबित वैकेंसी जारी न होने और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।@bihar_police #patna #patnaprotest #policerecruitment pic.twitter.com/mmTWQ1jUGb
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 15, 2025
वहीं छात्र नेता खुशबू पाठक ने कहा कि पिछले कई महीनों से दरोगा भर्ती की वैकेंसी की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है, जिसके बाद नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। इसलिए सरकार को तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। उन्होंने भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद न तो प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं, न ओएमआर शीट की कॉपी और न ही आंसर जारी होते हैं। यह लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।
सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर: MP पुलिस में निकली 7500 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
इसके अलावा एक अन्य छात्र नेता ने भी कहा कि अभ्यर्थियों का हक है कि वे जान सकें किस प्रश्न का कौन सा उत्तर सही माना गया और उन्हें कितने अंक मिले। उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ होनी चाहिए।
प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। डाकबंगला और सीएम हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।