महराजगंज में DM संतोष कुमार शर्मा की सख्ती, पोषण योजनाओं की समीक्षा बैठक में अफसरों को मिले सख्त निर्देश

DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाल वाटिकाओं के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना और कुपोषित बच्चों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए।

Maharajganj: महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के विभिन्न पोषण कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य रूप से बाल वाटिकाओं के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गंभीर कुपोषित (SAM) एवं मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की पहचान, उपचार और पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती बच्चों की स्थिति पर गहन समीक्षा की गई।

ई-KYC कार्य में तेजी लाने के निर्देश

डीएम शर्मा ने बैठक में सभी सीडीपीओ (CDPOs) को स्पष्ट निर्देश दिए कि ई-केवाईसी कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक तक ई-केवाईसी प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई देनी चाहिए। डीएम ने चेतावनी दी कि अगर प्रगति संतोषजनक नहीं रही, तो कम प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज-गोरखपुर बॉर्डर पर मचा हड़कंप, रेड और AK-47 गैंग पर मुकदमा; थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना पर विशेष ध्यान

बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लंबित पात्रों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रसव पर मिलने वाला लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाए, और अन्य किश्तें भी निर्धारित समय सीमा में जारी हों। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उनके पोषण और स्वास्थ्य में सुधार करना है।

आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी और डेटा अपलोडिंग

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई और पोषण स्थिति के नियमित अद्यतन पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंकड़े पोषण ट्रैकिंग पोर्टल पर समय पर अपलोड किए जाएं ताकि वास्तविक स्थिति का विश्लेषण संभव हो सके।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे हर बच्चे की स्थिति पर सतत निगरानी रखें और किसी भी कुपोषित बच्चे की जानकारी तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) को दें।

महराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन का तबादला, जानिये कौन बने नए CDO

कुपोषण उन्मूलन पर जोर

डीएम ने कहा कि कुपोषण उन्मूलन जिले की एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए विभागों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा और पंचायत विभाग को एकजुट होकर काम करना होगा। गंभीर कुपोषित (SAM) और मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की शीघ्र पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जाए।

बाल वाटिकाओं के संचालन की समीक्षा

बाल वाटिकाओं के संचालन पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि इन केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि हर बाल वाटिका में स्वच्छता, पोषण और शिक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित हो।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में डीडीओ बी.एन. कनौजिया, बीएसए ऋद्धि पांडेय, सभी सीडीपीओ और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि विभागों के बीच समन्वय और निगरानी को मजबूत किया जाए ताकि कुपोषण मुक्त महराजगंज के लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से हासिल किया जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 October 2025, 7:16 PM IST