Maharajganj News: पकड़ी रेंज के जगपुर चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध लकड़ी कटान, वीडियो-फोटो वायरल होने से मचा हड़कंप

महराजगंज के पकड़ी वन रेंज अंतर्गत जगपुर चौकी क्षेत्र में कीमती लकड़ियों के अवैध कटान का वीडियो व फोटो सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो वन दरोगा हरिराम के कार्यकाल का बताया जा रहा है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

महराजगंज: जनपद के पकड़ी वन रेंज अंतर्गत जगपुर चौकी क्षेत्र में कीमती लकड़ियों के अवैध कटान का वीडियो व फोटो सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो वन दरोगा हरिराम के कार्यकाल का बताया जा रहा है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरी खबर?

महराजगंज जनपद के पकड़ी वन रेंज अंतर्गत जगपुर चौकी क्षेत्र में कीमती लकड़ियों के अवैध कटान का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टलों पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो में जंगल क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई साफ तौर पर देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी समय का है जब जगपुर चौकी क्षेत्र की जिम्मेदारी वन दरोगा हरिराम के पास थी।

लकड़ियों का अवैध कटान

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से पकड़ी रेंज के इस क्षेत्र में साखू व अन्य कीमती प्रजातियों की लकड़ियों का अवैध कटान जारी है। आरोप है कि वन माफिया बेखौफ होकर जंगलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहे। वायरल वीडियो में कटे हुए पेड़, लकड़ियों के गट्ठर और जंगल क्षेत्र में गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं।

कौशांबी: कान्हा गौशाला निर्माण स्थल पर हालात देख भड़के जिलाधिकारी, ठेकेदार पर कार्रवाई के सख्त आदेश

अवैध कटान की शिकायत

वीडियो और फोटो सामने आने के बाद वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अवैध कटान की शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब दृश्य प्रमाण सामने आए हैं तो मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इस पूरे प्रकरण को लेकर संबंधित व्यक्ति का कहना है कि यदि वन विभाग या जिला प्रशासन जांच करना चाहे तो वह मौके पर जाकर साक्ष्य दिखाने को तैयार है। वहीं, पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी अवैध कटान को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Bomb Threat: मुजफ्फरपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि वन विभाग इस मामले में जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और अवैध कटान में शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई करता है। यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो जंगलों को होने वाला यह नुकसान आने वाले समय में गंभीर पर्यावरणीय संकट का कारण बन सकता है। इस पुरे मामले में जनपद के डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया की जाँच किया जा रहा है कार्यवाही की जायेगी ।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 January 2026, 7:07 PM IST

Advertisement
Advertisement