हिंदी
मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। मंगलवार को अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल की ओपीडी, वार्ड और ऑपरेशन थिएटर में अंधेरा छा गया।
मैनपुरी में जिला अस्पताल में मरीजों के साथ खिलवाड़
Mainpuri: मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। मंगलवार को अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल की ओपीडी, वार्ड और ऑपरेशन थिएटर में अंधेरा छा गया। हैरानी की बात यह रही कि ओटी में लगा इनवर्टर भी खराब मिलने के कारण वैकल्पिक बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई। बिजली न होने के कारण अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर मरीजों का उपचार करना पड़ा। गंभीर मरीजों को इलाज के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर अंधेरे में मोबाइल की रोशनी के सहारे मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।