अमेठी में कुख्यात अपराधी लतीफ की कहानी खत्म…32 साल की उम्र में 16 मुकदमे, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

अमेठी में जायस पुलिस ने कुख्यात अपराधी को चौबीस घंटे के भीतर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात अपराधी लतीफ साल दो हजार से सात में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। बत्तीस वर्षीय लतीफ के खिलाफ अब तक 16 मुकदमे विभिन्न थानों दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 28 January 2026, 9:19 PM IST
google-preferred

Amethi News: अमेठी में जायस पुलिस ने कुख्यात अपराधी को चौबीस घंटे के भीतर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात अपराधी लतीफ साल दो हजार से सात में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। बत्तीस वर्षीय लतीफ के खिलाफ अब तक 16 मुकदमे विभिन्न थानों दर्ज है। पुलिस ने महज 24 घंटे में एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 16 मुकदमों वाले आरोपी को 1.76 रुपयों एवं चोरी किए गए अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरी खबर?

पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि बुधवार को बताया कि जायस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त लतीफ उर्फ नफीस पुत्र अजीज उर्फ मस्ताना निवासी पूरे पन्नू, औलाद हुसैन थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया । अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पन्नी में कुल 1.76 लाख रुपये, भिन्न-भिन्न नाम के विजिटिंग कार्ड एवं वादी का एक आधार कार्ड बरामद हुआ ।

भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई, केला तस्करी में लदी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि 25 जनवरी को रात्रि करीब नौ बजे बहादुरपुर मण्डी में एक आढ़त, जिस पर वह काफी देर से नजर बनाये हुए था।उस पर बैठा व्यक्ति उठकर कहीं चला गया था कि तभी मौका पाकर वह आढ़त के तख्त पर रखे बक्शे को खोलकर सारा रुपया तथा एक झिल्ली मे बंधे विजिटिंग कार्ड व आधार कार्ड को भी उठा लाया ले गया।

अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही

27 जनवरी को आवेदक आशीष अग्रवाल पुत्र अनूप कुमार अग्रवाल निवासी जेर मस्जिद कस्बा जायस थाना जायस जनपद अमेठी की लिखित सूचना पर जायस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। अभियुक्त के पास बरामदगी के आधार पर थाना जायस पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया

कायमगंज में हथियारों का काला कारखाना बेनकाब: फैक्ट्री में मौजूद राइफल, बंदूकें और पिस्तौल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद रायबरेली व अमेठी में चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट आदि की विभिन्न धाराओं में कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार के उपरोक्त लतीफ के खिलाफ पहला मुकदमा साल 2007 मेंधारा 110 जी सीआरपीसी के तहत जायस थाने में दर्ज हुआ।यही से उसके आपराधिक कैरियर की शुरुआत हुई।

चोरी की घटना का खुलासा

फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से पांच साल वह शांत रहा।साल 2013 में जायस थाने में पुनः गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद 2016 में आर्मस एक्ट में लतीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।जिसके बाद 2026 तक उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 16 मुदकमे पंजीकृत हुए।इलाके में लतीफ का बहुत बड़ा आतंक था।फिलहाल 25 जनवरी की घटना लतीफ के लिए काल बन गई। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अलग अलग थानों गंभीर धाराओं में 16 में मुकदमे दर्ज है।अभियुक्त के खिलाफ जायस थाने में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 28 January 2026, 9:19 PM IST

Advertisement
Advertisement