हिंदी
यूपी एसटीएफ प्रदेश को अपराधमुक्त करने और अपराधियों का सफाया करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने वाराणसी में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलाशा किया है।
वाराणसी में शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने जनपद वाराणसी में बुधवार को अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में असलहा एवं उपकरण बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिठाई लाल चौधरी, पुत्र गुलाब पासी निवासी मो० रूपमपुर, आशापुर, थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान मौके से दो 9 एमएम पिस्टल, 32 बोर पिस्टल, 1 अर्धनिर्मित रिवाल्वर 32 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 कारतूस 38 बोर, 1 कारतूस 7.62 एमएम, 1 कारतूस 45 बोर, 1 कारतूस 315 बोर, 1 कारतूस 12 बोर, 2 मिस कारतूस 32 बोर, 2 मिस कारतूस 315 बोर, 4 मिस कारतूस 9 एमएम, 2 मिस कारतूस 38 बोर, 2 मिस कारतूस 303 बोर, 1 मिस कारतूस 7.62 एमएम, ,8 अदद खोखा 7.62 एमएम, 8 अदद खोखा 09 एमएम, 4 मैग्जीन 32, 1 मैग्जीन 9 एमएम बरामद हुई है।
इसके अलावा 10 रेती, 4 पेचकस, 2 हथौड़ी, 2 आरी, 50 ग्राइन्डर ब्लेड, 27 ड्रिल बिट, 1 ड्रिल मशीन, 1 कटर मशीन, 9 स्टील राड, 5 स्प्रिंग बड़ा साइज, 27 स्प्रिंग छोटा साइज, 3 लोहे की डाई, 3 लोहे की डाई, 1 लोहे का पाना, 1 बाक मशीन एवं अन्य उपकरण, 5 लोहे की प्लेट बरामद की है।
एसटीएफ ने आरोपी को रेलवे स्टेशन वाराणसी प्लेट फार्म नम्बर 9 के पीछे थाना क्षेत्र कैंट, वाराणसी से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि जनपद वाराणसी में अवैध रूप से असलहा बनाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही है।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
Varanasi News: लंका क्षेत्र में खुलेआम असलहे लहराते दबंग, थाने में तहरीर के बावजूद गिरफ्तारी नहीं
इस बीच एसटीएफ की टीम भ्रमण पर थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से असलहा बनाकर उसकी सप्लाई करने वाले गैंग का एक सदस्य कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से 02 अदद पिस्टल बरामद हुई।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह किराये के मकान में अवैध रूप से शस्त्र बनाने का काम करता है। यह जो असलहा अपने घर पर बनाता है उसे प्रति असलहा 25-30 हजार रूपये में बेचता है तथा जो असलहा मुंगेर से लाता है। उसे 50-60 हजार रूपये प्रति असलहा के हिसाब से बेचता है।
उसने बरामद मिस कारतूस के बारे में बताया कि असलहा बनाने के बाद ट्रायल करने के दौरान मिस हुए है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसके किराये के मकान पर पहुँचकर अवैध रूप से संचालित शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर मौके से उपराक्त बरामदगी की गयी।
Varanasi News: लंका क्षेत्र में खुलेआम असलहे लहराते दबंग, थाने में तहरीर के बावजूद गिरफ्तारी नहीं
अभियुक्त मिठाई लाल के खिलाफ जनपद वाराणसी में आर्मस एक्ट में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कैण्ट, जनपद-वाराणसी में संबंधित धाराओं में 419/2025 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।