Varanasi Crime: मुंगेर से वाराणसी तक फैला हथियार तस्करी का नेटवर्क बेनकाब, STF की छापेमारी में दो गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के लालपुर इलाके से दो शातिर तस्करों को दबोचा। कार से चार पिस्टल, सात मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद।

Updated : 18 July 2025, 7:57 AM IST
google-preferred

Varanasi: यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की वाराणसी इकाई ने असलहा तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। ये गिरफ्तारी लालपुर थाना क्षेत्र के बावन बीघा इलाके से की गई है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

STF को मिली बड़ी सफलता

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो शातिर असलहा तस्करों को दबोचा। इनकी पहचान बिहार के मुंगेर निवासी भोला साव और वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचंदीपुर गांव निवासी समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह के रूप में हुई है। दोनों पर लंबे समय से अवैध हथियारों की आपूर्ति का आरोप था।

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 32 बोर की चार पिस्टल, सात मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है। STF के मुताबिक ये हथियार बिहार से वाराणसी होते हुए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई किए जाने थे। हथियारों की तस्करी की यह खेप किसी बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा हो सकती थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

STF को इन असलहा तस्करों की जानकारी एक विश्वसनीय मुखबिर के जरिए मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने शुक्रवार को लालपुर क्षेत्र के बावन बीघा के पास जाल बिछाया। तय समय पर मौके पर पहुंचे आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान कार से हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ।

आरोपियों से चल रही पूछताछ

STF सूत्रों के मुताबिक दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों लंबे समय से असलहा तस्करी के धंधे में सक्रिय थे और मुंगेर से लगातार वाराणसी और आसपास के जिलों में हथियार पहुंचा रहे थे। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार किसी गैंग या आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं।

कई जिलों में फैल सकता है नेटवर्क

STF अधिकारियों का कहना है कि यह एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसका नेटवर्क बिहार, झारखंड, यूपी और मध्यप्रदेश तक फैला हो सकता है। पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर टीम अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

STF की सख्ती से माफिया नेटवर्क में हड़कंप

उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफिया तत्वों के खिलाफ STF और अन्य एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हालांकि, वाराणसी में हथियार तस्करी का नेटवर्क अब भी सक्रिय है, लेकिन STF की सतर्कता और तेजी से ऐसे नेटवर्क को समय रहते ध्वस्त किया जा रहा है। वाराणसी में STF की इस कार्रवाई से न केवल एक बड़ा असलहा तस्करी रैकेट बेनकाब हुआ है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि पूर्वांचल के जिलों में अभी भी हथियारों की अवैध आपूर्ति की गंभीर चुनौती बनी हुई है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 18 July 2025, 7:57 AM IST