

महराजगंज में शुक्रवार की सुबह एक आशिक ने अपनी प्रेमिका से शादी कराने की जिद में हाई वोल्टेज तार के खंभे पर चढ़कर सनसनी फैला दी। ग्रामीणों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जब मौके पर प्रेमिका आई और शादी का वादा किया, तभी युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानिए पूरी खबर
“प्यार में हाई वोल्टेज ड्रामा
महराजगंज: जिले में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। प्यार की जिद और इश्क का जुनून इतना चढ़ा कि बैरिया गांव का रहने वाला करण नाम का युवक सीधे 2 लाख 20 हजार वोल्टेज तार वाले खंभे पर चढ़ गया। उसकी मांग थी कि जब तक प्रेमिका नहीं आएगी और उससे शादी का वादा नहीं करेगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा।
दहशत का माहौल
युवक की हरकत से गांव में हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठा हो गए और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पहले खुद उसे समझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने लगी। लेकिन करण अपनी जिद पर अड़ा रहा।
गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, बताया जाता है कि करण का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन जात-पात और सामाजिक बंदिशों के कारण परिवार वाले तैयार नहीं थे। प्रेमिका को खोने के डर और अपनी जिद को पूरा करने के लिए करण ने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सबके सामने युवक बार-बार यही चिल्ला रहा था कि जब तक प्रेमिका से बात नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। आखिरकार उसकी मांग मान ली गई। लड़की को बुलाया गया और मौके पर उससे बात कराई गई। जब लड़की ने शादी का वादा किया, तब जाकर करण पोल से नीचे उतरा। लेकिन जैसे ही युवक ने जमीन पर कदम रखा, पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।