Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ले के गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 26 मोड़ पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:   जिले के गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 26 मोड़ पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवकों की पहचान खोराबार क्षेत्र के सनहा गांव निवासी अमन साहनी (20) और ऋतिक साहनी (19) के रूप में हुई है। दोनों गुरुवार रात बाइक से संतकबीरनगर से गोरखपुर लौट रहे थे। गीडा सेक्टर 26 मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ऋतिक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां उपचार के दौरान ऋतिक की भी मौत हो गई।

गांव में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान उनकी जेब से मिले कागजात के आधार पर की और परिजनों को सूचना दी। अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घरों में मातम छा गया है। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया।

मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक हादसे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सेक्टर 26 मोड़ पर आए दिन हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 26 मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन यहां पर यातायात नियंत्रण की ठोस व्यवस्था करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

गांव चलो अभियान में हंगामा: चरागाह भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पंचायत अधिकारी को हटाने की मांग

इस दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। अमन और ऋतिक की मौत से न सिर्फ उनके परिजन बल्कि पूरा गांव सदमे में है। हर कोई यही कह रहा है कि दोनों की उम्र ही क्या थी, लेकिन नियति ने उन्हें बीच राह में ही छीन लिया।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 26 September 2025, 12:45 PM IST