हिंदी
कोल्हुई(महराजगंज) कोल्हुई कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत की थी, जिसने विभागीय स्तर पर हलचल मचा दी है। यह मामला अनियमितताओं और धन उगाही के गंभीर आरोपों से जुड़ा है।
जेई पर अनियमितताओं और धन उगाही के आरोप
Maharajganj: कोल्हुई(महराजगंज) कोल्हुई कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत की थी, जिसने विभागीय स्तर पर हलचल मचा दी है। यह मामला अनियमितताओं और धन उगाही के गंभीर आरोपों से जुड़ा है।
पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह की शिकायत में कहा गया है कि भारत मैरेज हॉल के पीछे से गुजरने वाली बिजली की तारों की पोल शिफ्टिंग और मदनी कॉलेज के ट्रांसफार्मर का स्थानांतरण बिना किसी औपचारिक प्रस्ताव या एस्टीमेट के किया गया। आरोप है कि जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार ने धन उगाही कर यह कार्य कराया, जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है। शिकायत में मांग की गई कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
शिकायत मिलते ही फरेंदा के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) चंद्रेश उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया।जिसके बाद जेई राकेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एक्सईएन उपाध्याय ने बताया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पारदर्शिता बनाए रखने और नियमों के पालन सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
Gorakhpur News: इमरान खान निकला गिरोह का सरगना, कई जिलों तक फैला था नेटवर्क
जेई राकेश कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार हैं और यह कार्य जनहित में किया गया था।उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।