Gorakhpur: जाम से जूझ रहे गोला नगर पंचायत वासियों को मिली राहत

जनपद के नगर पंचायत गोला क्षेत्र में लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान सड़कों और पटरी पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया।

Gorakhpur: जनपद के नगर पंचायत गोला क्षेत्र में लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान सड़कों और पटरी पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया। वहीं नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोला से की गई, जो पश्चिम चौराहे से होते हुए गौशाला मोहल्ला तक चला। इस दौरान दुकानों के सामने फैला सामान, सड़क किनारे खड़े ठेले, अस्थायी शेड और अवैध ढांचे प्रशासन की कार्रवाई की जद में आए। जेसीबी मशीन की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया कि इस बार चेतावनी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने हल्का विरोध जताया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे अधिकांश लोगों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया। इसके बावजूद जो लोग चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए, उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह केवल शुरुआत है। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो मंगलवार को फिर से जेसीबी लगाकर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत प्रशासन के अनुसार गोला के प्रमुख चौराहे बेवरी और चंद लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या से जूझ रहे थे। आए दिन लगने वाले जाम से आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं तक को निकलने में दिक्कत होती थी। अतिक्रमण हटने के बाद अब बाजार क्षेत्र में आवागमन सुगम होने और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई के पीछे वार्ड संख्या 18 के सभासद श्रवण कुमार वर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर दोनों प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की थी। उन्होंने सड़कों का सीमांकन कर स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।

प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया कि अब गोला नगर पंचायत में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 8:59 PM IST