हिंदी
राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर ओ. पी. शर्मा, मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष ओ. पी. शर्मा ने कहा कि ईपीएस-95 पेंशनर्स पिछले नौ वर्षों से पेंशन में बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत हैं।
पेंशनरों ने उठाई चार सूत्रीय मांग
Bareilly: राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर ओ. पी. शर्मा, मंडल अध्यक्ष बरेली मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष ओ. पी. शर्मा ने कहा कि ईपीएस-95 पेंशनर्स पिछले नौ वर्षों से पेंशन में बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत हैं। इन मांगों में न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपए प्रति माह, महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार न्यूनतम पेंशन का लाभ शामिल हैं। साथ ही, योजना से बंचित सदस्यों को 5,000 रुपए मासिक गुजारा भत्ता देने की भी मांग की जा रही है।
ओ. पी. शर्मा ने बताया कि पेंशनरों ने तहसील स्तर से लेकर दिल्ली तक राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर आंदोलन किया है। क्षेत्रीय सांसदों को ज्ञापन सौंपे गए, प्रधानमंत्री, श्रम मंत्री, वित्त मंत्री और ईपीएफओ से कई दौर की वार्ता हुई। इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों ने भी पेंशनर्स के लिए कई बार तर्कपूर्ण मांगें उठाई हैं। बावजूद इसके, अल्प पेंशनर्स को अब तक कोई ठोस लाभ नहीं मिला है।
गोरखपुर में गैंगस्टर गिरफ्तार, लूट और डकैती में 25 हजार का था इनामी
बैठक में गंगा प्रसाद लोधी, प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही और उपेक्षा पूर्ण नीति के खिलाफ कठोर आंदोलन आवश्यक है। मंडल उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने बताया कि हमारे 200 से 250 अल्प पेंशनर्स प्रतिदिन स्वर्ग सिधार रहे हैं, जिससे सरकार की कथनी और करनी के बीच अंतर स्पष्ट होता है।
बरेली: ईपीएस-95 पेंशन में बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की बैठक आयोजित। पेंशनर्स ने न्यूनतम पेंशन, महंगाई भत्ता, चिकित्सा सुविधा और गुजारा भत्ता सहित अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाने का संकल्प जताया। #EPS95 #Pensioners #Bareilly pic.twitter.com/DfKUSU7Nam
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 19, 2025
मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में, नई दिल्ली में आमरण अनशन, जेल भरो और रेल रोको आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। इसका उद्देश्य सरकार की नींद हराम करना और पेंशनरों के अधिकार सुनिश्चित कराना है।
Video: किशोरों की सुरक्षा के लिए एटा पुलिस का अभियान, जानें पूरा मामला
बैठक में उमेश चंद्र जौहरी, प्रदीप कुमार शर्मा, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, शिव शंकर राय, सुशील सक्सेना, तेज प्रकाश अरोरा, सिया राम साहू, वेद पाल सिंह, शंकर शरण शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन आर. एस. गुप्ता, मंडल संगठन मंत्री ने किया। बैठक में तय किया गया कि ईपीएस-95 पेंशनर्स अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए कठोर आंदोलन जारी रखेंगे और केंद्र सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेंगे।