एटा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो युवकों को कुचला

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 December 2025, 8:12 PM IST
google-preferred

Etah: जनपद एटा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाक वगलिया के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग सहम गए।

तेज रफ्तार रोडवेज बस बनी मौत का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस अत्यधिक तेज गति में थी। सड़क पर अचानक सामने आई बाइक को बस चालक संभाल नहीं सका और बस ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बस उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत

हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एटा में ड्रोन सर्वे से पुलिस की सख्ती, संवेदनशील इलाकों पर रखी गई पैनी नजर

मृतक थाना मलावन क्षेत्र के निवासी

पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुए दोनों युवक थाना मलावन क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर के निवासी थे। दोनों युवक बाइक से किसी काम से शहर की ओर आए थे। अचानक हुए इस हादसे ने उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे रोते-बिलखते मौके और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बस चालक मौके से फरार

हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बस नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

एटा में मंदिरों पर हमला: दो दिन में तीन बार मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल

शहर के बीचो-बीच हादसे से मची अफरा-तफरी

घटना शहर के बीचो-बीच होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और हालात सामान्य कराए।

पुलिस ने शुरू की जांच

कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि हादसे के समय की स्थिति और बस चालक की भूमिका स्पष्ट हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 December 2025, 8:12 PM IST