चंदौली के परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों के बीच विवाद, बीईओ ने मांगा जवाब

जनपद के नियमताबाद विकासखंड स्थित भिसौड़ी परिषदीय विद्यालय से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह घटना विद्यालय में मौजूद बच्चों और शिक्षकों के सामने हुई, जिससे शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 8:42 PM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद के नियमताबाद विकासखंड स्थित भिसौड़ी परिषदीय विद्यालय से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह घटना विद्यालय में मौजूद बच्चों और शिक्षकों के सामने हुई, जिससे शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

राष्ट्रगान के समय शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, विद्यालय में राष्ट्रगान चल रहा था। इसी दौरान सहायक अध्यापक अविनाश सिंह अन्य शिक्षकों के साथ किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे। यह बात प्रधानाध्यापक सुचिता पांडे को नागवार गुज़री। उन्होंने सहायक अध्यापक को राष्ट्रगान के समय बातचीत न करने की हिदायत दी।

बात बढ़ी, नोकझोंक में बदला माहौल

प्रधानाध्यापक की टोका-टाकी के बाद सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विद्यालय परिसर में मौजूद नौनिहाल छात्र इस पूरे घटनाक्रम के गवाह बने, जिससे विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Video: किशोरों की सुरक्षा के लिए एटा पुलिस का अभियान, जानें पूरा मामला

विद्यालय में अनुशासन पर उठे सवाल

परिषदीय विद्यालय में इस तरह की घटना सामने आने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना है कि विद्यालय बच्चों के संस्कार और शिक्षा का केंद्र होता है, ऐसे में शिक्षकों के बीच इस तरह का व्यवहार बच्चों पर गलत असर डाल सकता है।

बीईओ मौके पर पहुंचे, मांगा गया स्पष्टीकरण

मामले की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक दोनों से पूरे मामले की जानकारी ली। बीईओ ने दोनों पक्षों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर में गैंगस्टर गिरफ्तार, लूट और डकैती में 25 हजार का था इनामी

जांच के बाद होगी कार्रवाई

बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है।

 

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 19 December 2025, 8:42 PM IST