हिंदी
गोरखपुर में अंगूठे का क्लोन बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे भी सख्ती जारी रखने की बात कही है।
इमरान खान निकला गिरोह का सरगना
Gorakhpur: जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंगूठे का क्लोन तैयार कर अवैध रूप से अंकपत्र, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के पांच अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें कानून के शिकंजे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह आधुनिक तकनीकी संसाधनों का दुरुपयोग कर अंगूठे का क्लोन तैयार करता था। इसी क्लोन की मदद से फर्जी अंकपत्र, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र बनाए जाते थे। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं, बैंकिंग कार्यों और अन्य अवैध गतिविधियों में किया जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस संगठित गिरोह का सरगना इमरान खान पुत्र फुन्ने खान है। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे नेटवर्क का संचालन करता था। इमरान तकनीकी ज्ञान के जरिए अंगूठे के क्लोन बनवाता और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें मोटी रकम में बेचता था।
गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, गांव में मचा कोहराम
इस संगठित अपराध में इमरान खान के साथ जिन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें श्याम बिहारी गुप्ता उर्फ गंगाराम, संदीप चौहान, जयन्त प्रताप सिंह और तबरेज शामिल हैं। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि ये सभी अभियुक्त लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के कारोबार में लिप्त थे और इससे लगातार आर्थिक लाभ कमा रहे थे।
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क सिर्फ गोरखपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि आसपास के अन्य जनपदों तक भी फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य विभिन्न माध्यमों से जरूरतमंद लोगों से संपर्क कर उन्हें फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने का लालच देते थे।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कराया गया। इसके बाद थाना कोतवाली पर सभी पांच अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का उद्देश्य इन अपराधियों की गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाना और उन्हें स्वतंत्र रूप से अपराध करने से रोकना है।
गोरखपुर में महिला समूह से करोड़ों की धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर पर केस दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरोह के सरगना इमरान खान सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इससे इनके आपराधिक चरित्र और संगठित अपराध में संलिप्तता की पुष्टि होती है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई से फर्जी दस्तावेजों के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।