

कानपुर देहात में स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 79 मीटर लंबे तिरंगे को लेकर युवाओ ने राष्ट्रमय कस्बे को बना दिया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। यात्रा में कुछ युवा राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगकर भरपूर रूप से देशभक्ति में सराबोर दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर
79 मीटर लंबे तिरंगा
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 79 मीटर लंबे तिरंगे को लेकर युवाओ ने राष्ट्रमय कस्बे को बना दिया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
दरअसल जिले के झींझक कस्बे में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे औरैया जिले के सहार ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह गौर, जहां करियाझाला मोड़ से इस यात्रा की शुरुआत की गई। झींझक कस्बे के रहने वाले लक्की ठाकुर एवं रौनित ठाकुर ने बताया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों युवाओं ने एकजुट होकर 79 मीटर लंबा तिरंगा हाथों में लेकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। पैदल तिरंगा यात्रा द्वारिकागंज से शुरू होकर झींझक- रसूलाबाद मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर पहुंचकर संपन्न हुई, तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं ने वंदे मातरम...जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कस्बा गुंजायमान कर दिया। वहीं डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों पर युवा थिरकते नजर आए। यात्रा में कुछ युवा राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगकर भरपूर रूप से देशभक्ति में सराबोर दिखाई दिए।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते ब्लॉक प्रमुख ऋषि सिंह गौर, लकी ठाकुर, रौनित ठाकुर
डेरापुर CO राजीव सिरोही क्या बोले?
डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया आज (शुक्रवार) स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर डेरापुर सर्किल में जगह जगह विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, पूरा क्षेत्र देशभक्ति में डूबा रहा, उन्होंने बताया बरौर, डेरापुर, मंगलपुर, झींझक और संदलपुर में पुलिस की देखरेख विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कानून व्यवस्था चाक चौबंद रही।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में इन लोगों का अहम योगदान
कई दिनों से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही थी, वहीं आज विशाल तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नवनीत राजावत, शिवम राजपूत, अर्पित यादव, आदित्य, विनय, राघव मिश्रा, अनुज बाथम, धीरज, हरिओम, कुलदीप सिंह, दीप सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।