

महराजगंज जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। लक्ष्मीपुर, कोल्हुई, रानीपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मदर मरियम ग्लोबल स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने शानदार देशभक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत किए।
ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख अंजलि पांडे ने किया ध्वजारोहण
Maharajganj: देशभर में 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया धूमधाम से मनाया गया। महराजगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन कर इस पल को यादगार तरीके से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, स्कूल, कॉलेजों में भी आजादी की रौनक देखने को मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मीपुर, पैसिया, कोल्हुई, रानीपुर, अड्डा बाजार समेत सभी चौराहों के व्यवसायिक दुकानों, वाहनों सहित तमाम क्षेत्रों में देशभक्ति का जज्बा चरम पर नजर आया। सरकारी दफ्तरों से लेकर छोटे दुकानों तक, हर जगह तिरंगे की रौनक देखने को मिली। "घर-घर तिरंगा अभियान" को लोगों ने उत्साह से अपनाया और अपने घरों, दुकानों और वाहनों पर तिरंगा लहराया। लोगों में आजादी के प्रति गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला।
वन विभाग और ब्लॉक मुख्यालयों पर हुआ ध्वजारोहण
वन विभाग कार्यालय, लक्ष्मीपुर में एसडीओ एस.के. सिंह ने ध्वजारोहण किया, जिसमें रेंजर, वन दरोगा और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख अंजली पांडे और बीडीओ ने झंडा फहराया। इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पीआरडी जवान, ब्लॉककर्मी और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।
BKU स्कूल मे प्रबंधक ने किया ध्वजारोहाण
शिक्षण संस्थानों में दिखा देशभक्ति का रंग
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के तमाम विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भागीरथी कृषक महाविद्यालय में प्रबंधक संजीव राय ने ध्वज फहराया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ, अभिभावक और ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।
मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की प्रस्तुति ने मोहा मन
कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर उत्सव जैसा माहौल रहा। निदेशिका मीना अधमी और डाइरेक्टर ई. समीर अधमी ने झंडारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत, भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। नन्हे बच्चों की पेशकश ने माहौल को और भावनात्मक बना दिया।
MMG स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया-
कक्षा XII
अंजली वर्मा (90.20%) – गोल्ड मेडल, 5000 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र
कक्षा X
अमृता गुप्ता (96.20%) – गोल्ड मेडल, 10000 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र, सभ्या मोदनवाल (94.40%) – सिल्वर मेडल, 5000 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र ,दीपांशी पांडे (93.80%), शिवांश राय (92.00%), वैष्णवी सिंह (90.80%) – पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हर्षलता शर्मा, शिक्षकगण, अभिभावक और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।