Hamirpur News: अवैध खनन पर सरकार ने लगाया रोक, खान निरीक्षक का तबादला, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अवैध खान मामले में खान निरीक्षक का तबादला किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौरंग खान से जुड़ी गंभीर शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। खान विभाग में तैनात निरीक्षक पंकज कुमार को लखनऊ तबादला कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,नके स्थान पर रायबरेली में कार्यरत खान निरीक्षक उमाकांत को नई जिम्मेदारकी सौंपी गई है। इस बदलाव के साख ही विभाग में हलचल मच गई हैऔर यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

जिले में अवैध खान का निरीक्षण किया गया

जिले में अवैध खान के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कई बार निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षणों में खनिज परिवहन, ओवरलोडिंग एवं भंडारण में नियमों का उल्लंघन पाया गया। शासन टीमों ने कई बार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का संदेह जाहिर किया। इस संदर्भ में, खान निरीक्षक पंकज कुमार के खिलाफ शिकायतें भी मिलीं, जिनमें उनके विवादित कार्यकाल और मुकदमों का जिक्र था। अंततः, शासन ने उनकी कार्यप्रणाली से असंतोष जताते हुए उन्हें जिले से हटा दिया।

विवादों में रहे निरीक्षक और मुकदमें

पंकज कुमार का नाम विवादों से भरा हुआ था। उनके उपर कई मुकदमें भी दर्ज हुए है,जिनमें सदर कोतवाली,लालपुराऔर जरिया थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन मुकदमों में खनिज खदानों में अनियमितता और अवैध खान में संलिप्ता का आरोप लगा है। यह सभी घटनाएं विभागीय जांच के दौरान प्रकाश में आई। इन विवादों ने विभाग की छवि को धूमिल किया है।

जिले की जांच रिपोर्ट और खनिज विभाग की कार्रवाई

पिछले दिनों, खनिज विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव ने जिले में स्थित मौरंग खदानों की गहन जांच कराई। जांच में कई अनियमितताएं उजागर हुईं, जिनमें खदानों का नियमों का उल्लंघन कर संचालन और परिवहन में गड़बड़ियां शामिल थीं। निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए, पंकज कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

खान निरीक्षक पंकज क्मार 4 अक्टूबर 2023 से जिले में तैनात थे। उनके कार्यकाल में खनिज के परिवहन, ओवरलोड्ग और बोडी बढ़ाने का रोकथाम में सफलता नही मिला। विभागीय निरीक्षण में कई कमियां पाई गई। जिससे अवैध खान का कार्य बढ़ रहा था। विभाग ने उनेक जवाब तलब किए और आवश्यक कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाए।

पंकज कुमार का तबादला लखनऊ किया गया

अवैध खान और विभागीय लापरवाही को गंभीरता से लिया। इस अवैध कार्य को रोकने में लापरवाही की वजह से पंकज कुमार का तबादला लखनऊ कर दिया। वहीं, उमाकांत को रायबरेली में तैनात कर नई जिम्मेदारी दी गई है। इस कदम से विभाग में खलबली मची है और विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का माहौल बना है। यह कार्रवाई विभागीय व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 10 May 2025, 9:27 AM IST