हिंदी
सोनभद्र जिले की खदानों में मानकों के विपरीत खनन और विस्फोटक का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है। निर्भय चौधरी ने DGMS की जांच और कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए बिल्लीमारकुंडी और कृष्णा माइनिंग समेत 4-5 खदानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
Sonbhadra: सोनभद्र जिले में अवैध खनन और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रकृति संरक्षण कार्यकर्ता निर्भय चौधरी ने बिल्लीमारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग और अन्य 4-5 खदानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हाल ही में कृष्णा माइनिंग में हुए हादसे में सात मजदूरों की मौत हुई थी, जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया।
निर्भय चौधरी का कहना है कि DGMS नियमों के बावजूद कई खदानें 22/3 प्रतिबंध के बाद भी संचालित हो रही हैं। खदानों में बेंच बनाने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है और विस्फोटक का अत्यधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे न केवल मजदूरों की जान खतरे में है बल्कि पर्यावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। निर्भय चौधरी ने यह भी कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन लग्ज़री होटलों में किया जाता है, जबकि इसे खनन स्थलों पर आयोजित कर मजदूरों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने DGMS से तुरंत जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।