गोरखपुर एसएसपी हुए नाराज, छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें क्यों?

गोरखपुर: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़, SSP ने छह जवानों को किया लाइन हाजिर,पढोए पुती खबर

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने और अनुशासन को सख्ती से लागू करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को एसएसपी ने लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में गुलरिहा और पिपराइच थानों पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया।

लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी

इस कार्रवाई में थाना गुलरिहा के मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार गौतम, आरक्षी अविनाश विक्रम सिंह, अनुराग कुमार, सूर्य प्रकाश पटेल और अवनीश यादव के साथ-साथ थाना पिपराइच पर तैनात एक चालक को भी लाइन हाजिर किया गया है।

आजम खान 23 माह बाद जेल से आएंगे बाहर, क्या कायम रहेगा वही दबदबा, जानें क्या कहते हैं समीकरण?

लगातार मिल रही थी शिकायतें

इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लंबे समय से यह शिकायतें आ रही थीं कि ये अपने कर्तव्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। गश्त के दौरान अनुपस्थिति, थाना संबंधी गतिविधियों में निष्क्रियता और आम नागरिकों से अनुचित व्यवहार जैसे आरोप लगातार सामने आ रहे थे। इससे न केवल पुलिस की छवि पर असर पड़ा, बल्कि आमजन का विश्वास भी डगमगाने लगा।

एसएसपी का सख्त आदेश

एसएसपी राज करन नय्यर ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करता है या जनता के साथ व्यवहार में कमी लाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और उसे खोने का कोई विकल्प नहीं है।

नोएडा के नामी स्कूल में हुई मौत पर चुप्पी क्यों? दो हफ्ते बाद भी नहीं मिला जवाब, मां का छलका आंसू

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि अब साफ संकेत मिल गया है कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम सभी को अपने कार्य के प्रति अधिक सजग और जिम्मेदार बनाएगा।

स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

वहीं आमजन ने भी एसएसपी की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। नागरिकों का कहना है कि ऐसी सख्ती जरूरी है, जिससे पुलिस बल में जवाबदेही और पारदर्शिता बनी रहे। यदि हर स्तर पर इसी तरह की समीक्षा होती रहे तो आम जनता को न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा मिलेगा बल्कि पुलिस की छवि भी बेहतर होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 September 2025, 8:19 AM IST