

गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में भाई ने अपने ही भाई के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेलीपार थाना क्षेत्र में भाई ने अपने ही भाई के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर हत्या में वांछित आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
पति पर चाकू से जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को आरोपी रितेश ने अपने भाई के साथ मिलकर वादिनी मुकदमा के पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकारी
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी रितेश पुत्र रामकिशुन, निवासी ग्राम जंगल अखलास कुंवर थाना बेलीपार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद कर लिया गया।
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, उ0नि0 हिमांशु तिवारी, उ0नि0 इन्द्रजीत कुशवाहा, का0 जयप्रकाश यादव, का0 विनोद यादव व का0 घनश्याम यादव ने गिरफ्तारी की कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है, वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस की तत्परता को लेकर संतोष देखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।