

गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक लुटेरे को धर दबोचा। यह एनकाउंटर नवरात्रि के पहले दिन हुआ है, जिसकी वजह से इन महिला पुलिस कर्मियों की पूरे यूपी में तारीफ हो रही है।
नवरात्रि में गाजियाबाद की महिला पुलिस कर्मियों ने बदमाश को मुठभेड़ में मारी गोली
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस के इतिहास में सोमवार रात एक नया अध्याय जुड़ गया, जब पहली बार महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी लोहिया नगर के पास हुई, जहां महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल ने जान की परवाह किए बिना पीछा कर बदमाश को गोली मारकर दबोच लिया।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
सोमवार देर रात महिला पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर मेरठ रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकला। महिला पुलिस ने बिना वक्त गंवाए उसका पीछा किया। मोड़ पर स्कूटी फिसलने से बदमाश गिर गया, लेकिन वह पैदल भागते हुए एक तमंचे से पुलिस टीम पर फायर करने लगा।
कोलकाता में 6 घंटे में 250 मिमी बारिश, शहर जलमग्न: ट्रेनों का संचालन ठप
महिला दरोगा और कांस्टेबल ने मोर्चा संभाला
हालात बिगड़ते देख महिला दरोगा और कांस्टेबलों ने मोर्चा संभाला और घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। एक सटीक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद महिला पुलिस ने उसे कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया और फिर अस्पताल पहुंचाया।
एनसीआर में करता था लूटपाट
घायल बदमाश की पहचान जितेन्द्र पुत्र नंदकिशोर निवासी सेक्टर-9 थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में जितेन्द्र ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह NCR क्षेत्र में गैंग बनाकर बाइक, स्कूटी और मोबाइल की चोरी और राहगीरों से लूटपाट करता है। इसके लिए वह पहले वाहनों की चोरी करता और फिर उन्हीं वाहनों का इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम देता।
आजम खान 23 माह बाद जेल से आएंगे बाहर, क्या कायम रहेगा वही दबदबा, जानें क्या कहते हैं समीकरण?
रविवार की रात को भी दिया था वारदात को अंजाम
बदमाश ने यह भी स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद टैबलेट और मोबाइल उसने बीती रात थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के कमला हॉल के पास एक घर से लूटे थे। इसके अलावा स्कूटी जो उसके पास थी, वह भी दिल्ली से पिछले साल चोरी की गई थी।
DCP नंदग्राम का बयान
डीसीपी नंदग्राम ने कहा कि यह महिला पुलिस टीम की साहसिक कार्रवाई है। बिना डरे उन्होंने न केवल एक शातिर अपराधी को पकड़ा, बल्कि खुद को भी सुरक्षित रखा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं और उसकी पूरी गैंग को जल्द पकड़ लिया जाएगा।