बदायूं जिला कारागार में गाजियाबाद के कैदी की मौत, जमानत से पहले ही चली गई जान

गाजियाबाद के 32 वर्षीय नदीम की जेल में मौत हो गई, जबकि उनकी जमानत कल होनी थी। बीवी से विवाद के चलते नदीम को दहेज एक्ट का सामना करना पड़ा और वह जेल भेजे गए। बीमारी के बाद भी देर रात जिला कारागार में उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 September 2025, 3:56 PM IST
google-preferred

Badaun: जनपद बदायूं के जिला कारागार में गाजियाबाद के एक कैदी की मौत हो गई है, जिसका नाम नदीम था। 32 वर्षीय नदीम की जमानत कल यानी सोमवार को होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई और देर रात अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना जिले के सहसवान क्षेत्र के मोहल्ला नसरुल्लागंज के निवासी रफीक के परिवार से जुड़ी हुई है, जो अपनी बेटी सिम्मो की शादी गाजियाबाद के नदीम से कर चुके थे।

शादी के बाद के विवाद

नदीम और सिम्मो की शादी मार्च 2021 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद पारिवारिक विवाद और बीवी से अनबन के कारण नदीम की तबियत खराब होने लगी। इस बीच, सिम्मो अपने मायके सहसवान आ गई और अपने ससुरालवालों से दहेज की रकम और अन्य सामान की वापसी की मांग करने लगी। सिम्मो का आरोप था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और उसे 5 लाख रुपये नगद व दहेज वापस किए जाने चाहिए।

गाजियाबाद के कैदी की मौत

नदीम की गिरफ्तारी

18 अगस्त को जब नदीम अदालत में उपस्थित हुआ, तो उसे पहले से जमानत प्राप्त होने के बावजूद सहसवान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने नदीम को 2 दिनों तक सहसवान कोतवाली में रखा और 20 अगस्त को उसे जिला कारागार भेज दिया।

बदायूं में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, दो सर्राफा व्यापारियों की मौत

बीमारी और अस्पताल का घटनाक्रम

जेल में भेजे जाने के बाद नदीम की हालत और भी बिगड़ गई। उसकी तबियत को लेकर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर देखी गई और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन शाम को उसे फिर से जेल भेज दिया गया।

परिजनों का आरोप और पुलिस का बयान

नदीम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि समय रहते उसे इलाज मिल जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। वहीं, पुलिस ने बताया कि नदीम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।

बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

पुलिस की कार्रवाई और प्रशासनिक पहल

इस मामले में जिला कारागार प्रशासन और पुलिस द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, परिजनों ने जांच की मांग की है ताकि इस हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Location :