

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो सर्राफा व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। दोनों मृतक बदायूं के बिसौली कस्बे के निवासी थे।
गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार
Badaun: बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो जिंदगियां असमय काल के गाल में समा गई। तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर जुलहपुरा के पास भमोरी गांव के समीप पलट गई, जिससे कार में सवार दो सर्राफा व्यापारी मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान स्पर्श गर्ग (30) निवासी बुद्धि बिहार बिसौली और अंशुल गुप्ता (29) निवासी कटरा मोहल्ला बिसौली के रूप में हुई है। दोनों व्यापारी बरेली से अपने घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि पलटने के बाद वह कई फीट दूर जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
EPFO ने लॉन्च किया Passbook Lite फीचर, अब PF बैलेंस चेक करना हुआ बेहद आसान
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दी सूचना
हादसे के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, लेकिन कुछ लोग जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, उन्होंने एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
चांदी के आभूषण और कीमती सामान मिला
हादसे की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त कार के पास चांदी के आभूषणों से भरे बैग, नकदी और अन्य सर्राफा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तुरंत सभी सामान को अपनी कस्टडी में ले लिया और मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी।
गोलियों की आवाज से हुई दिल्ली की सुबह, पुलिस और गोगी गैंग के बीच अंधाधुंध फायरिंग
परिजनों में मचा कोहराम
जब यह खबर स्पर्श गर्ग और अंशुल गुप्ता के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। दोनों ही युवक इलाके के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी थे और सामाजिक रूप से भी सक्रिय थे। उनके असमय निधन से न केवल परिवार बल्कि बिसौली कस्बे के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वजीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के पास से मिले आभूषण और दस्तावेज को सुरक्षित रख लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और वाहन का नियंत्रण खोने का लग रहा है।