

बुलंदशहर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला सांसद रामजी लाल सुमन से जुड़ा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
रामजी लाल सुमन को बुलंदशहर जाने से रोका (File Photo)
बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के 15-20 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोप लगाए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को बुलंदशहर लाए जाने को लेकर हुआ विवाद है। रविवार को बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर स्थित गभाना टोल प्लाजा पर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई।
पुलिस ने लिया एक्शन
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस के काम में बाधा डाली। हंगामे के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अरनिया थाने में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने क्या कहा?
इस संबंध में एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पूरी कार्रवाई कानून के तहत की गई है। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।