Fatehpur Tragedy: गंगा नदी में डूबकर दो चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को मातम में डुबो दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को मातम में डुबो दिया। गंगा नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों शवों को बाहर निकाला। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी के अनुसार, मातिनपुर निवासी सिद्दीक अहमद के छोटे भाई हबीब अहमद कौशांबी जिले के करारी कस्बे के रहने वाले हैं। गुरुवार को वे अपने भाई सिद्दीक के घर आयोजित फातिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित आए थे। इसी दौरान हबीब का 17 वर्षीय पुत्र साहे जमन और सिद्दीक का 18 वर्षीय पुत्र मुदाशिर देर शाम गंगा नदी में नहाने चले गए।

नहाते समय दोनों गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। गंगा किनारे मौजूद गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से बाहर निकाले जा सके।

परिजनों में कोहराम

दोनों युवकों के शव जैसे ही बाहर आए, परिजनों में कोहराम मच गया। मां और बहनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। गांव के लोगों ने परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन दुःख इतना बड़ा था कि कोई शब्द सांत्वना नहीं दे सका।

मौके पर पुलिस

घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी भिटौरा बृजेंद्र माथुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर गंगा घाटों की असुरक्षा और बिना सुरक्षा व्यवस्था के नदी में नहाने के खतरों को उजागर करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घाट पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 23 May 2025, 7:49 PM IST