Maharajganj Crime News: जंगल से मासूम प्रिंस का क्षत-विक्षत शव बरामद, गांव में पुलिस बल तैनात
झाड़ियों से बीती रात अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी मच गई। शव की हालत क्षत विक्षत बताई जा रही। आशंका जताई जा रही कि थी ये शव बीते हफ़्तो दिनों से लापता कजरी के मासूम बालक प्रिंस उर्फ़ अंश अग्रहरी का हो सकता है। मामले में पुलिस ने कजरी से गायब प्रिंस के परिजनों को बुलाया, मौके से मिले कपड़ो से परिजनों ने शव प्रिंस की होने की बात बताई।