गोरखपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: जिलाधिकारी के त्वरित निर्देश, दो मासूमों की मौत, एक गंभीर
पिडरी में सोमवार देर शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी लेने गए तीन मासूम बच्चे गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गए। इस दुखद घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।