DM का औचक निरीक्षण: पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय में पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण कर बच्चों की स्थिति और केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समय पर पौष्टिक आहार और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जानिए पूरी ख़बर

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के  जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और ने रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं और पोषण आहार की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया।

देखरेख पोषण चिकित्सकों की निगरानी...

जानकारी के मुताबिक,  जिलाधिकारी ने स्टाफ से बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, वजन वृद्धि और आहार योजना की विस्तृत जानकारी ली। स्टाफ नर्स किरण ने बताया कि वर्तमान में केंद्र में कुल 11 बच्चे भर्ती हैं, जिनकी देखरेख पोषण चिकित्सकों की निगरानी में की जा रही है और सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है।

Anupama Serial Update: अनुपमा में होने वाला है हाई-वोल्टेज ड्रामा, काव्या-वनराज की वापसी से शाह परिवार में मचेगा बवाल

गंभीर कुपोषित बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र में साफ-सफाई, रसोईघर, भंडारण व्यवस्था और दवाओं की उपलब्धता का भी जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार और दवाएं उपलब्ध कराई जाएँ और नियमित रूप से उनका वजन तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गंभीर कुपोषित बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

मुरादाबाद में आधी रात को आशिक से मिलने पहुंची किशोरी, फिर हुआ कुछ ऐसा, लड़की की निकली चीख, अब अस्पताल में…

अभिभावकों ने केंद्र की सुविधाओं और इलाज

जिलाधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों से भी संवाद किया और उन्हें पोषण, स्वच्छता और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया। अभिभावकों ने केंद्र की सुविधाओं और इलाज पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के लिए दी जा रही देखरेख सराहनीय है। निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स श्रीमती किरण, फूड काउंसलर श्रीमती पूजा दुबे और दो रसोइए उपस्थित थे।

PM Modi के राष्ट्रव्यापी संबोधनों ने कितनी बार बढ़ाई जनता की धड़कन? जानिए उनके अहम फैसलों की पूरी कहानी

 

Location :