Fatehppur News: नीलगाय की चपेट में आया बाइक सवार, दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदपुर टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अखिलेश फतेहपुर से अपने गांव सभापुर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह बस्तापुर मोड़ के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने लगी।

Fatehpur: फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदपुर टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अखिलेश पुत्र शिव प्रताप निवासी सभापुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश फतेहपुर से अपने गांव सभापुर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह बस्तापुर मोड़ के पास पहुंचा, अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से अखिलेश नीलगाय की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। वहीं, टोल प्लाजा की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन घटना के करीब आधे घंटे बाद तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।

Location : 

Published :