

फतेहपुर के केशव का डेरा मजरे सरकंडी में डेंगू बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम केशव का डेरा मजरे सरकंडी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब डेंगू बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई
थाना असोथर
Fatehpur: फतेहपुर के थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम केशव का डेरा मजरे सरकंडी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब डेंगू बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका कमला देवी (30 वर्ष) पत्नी प्रेमलाल है।
जानकारी के अनुसार, मृतका के ससुर रामप्रसाद पुत्र बुचुन्ना निवासी केशव का डेरा मजरे सरकंडी ने थाना प्रभारी असोथर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बहू कमला देवी बीते चार महीनों से डेंगू बुखार से पीड़ित थी। इलाज उसके मायके पक्ष द्वारा कराया जा रहा था। वह अपने मायके ग्राम ब्राह्मण तारा, थाना गाजीपुर में रहकर उपचार करा रही थी।
फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम: स्वदेशी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
बताया गया कि 10 अक्टूबर 2025 की रात उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई, जिस पर परिजनों ने उसे फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के दौरान रात्रि करीब 10 बजे कमला देवी की मृत्यु हो गई।
मायके पक्ष शव को लेकर ससुराल ग्राम सरकंडी पहुंचे, जिसके बाद ससुर रामप्रसाद ने थाना प्रभारी असोथर से पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सके ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद या गलतफहमी उत्पन्न न हो।
सोशल मीडिया पर लगाम: इलाहाबाद हाईकोर्ट का मेटा और गूगल को निर्देश, जानें किस मामले में दिया आदेश
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, परिवार में मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।