फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम: स्वदेशी मेला 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ

फतेहपुर में स्वदेशी मेला 2025 का भव्य आगाज हुआ, जिसमें राज्य मंत्री राकेश सचान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। मेला स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

Fatehpur: फतेहपुर में “आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के संकल्प को साकार करते हुए शनिवार को दस दिवसीय स्वदेशी मेला 2025 का उद्घाटन आईटीआई ग्राउंड में हुआ। यह आयोजन यू.पी. ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत हो रहा है और इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन को गति देना और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।

मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन

स्वदेशी मेले का शुभारंभ राज्य के खादी, एमएसएमई, हथकरघा, रेशम एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फतेहपुर में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, सपा कार्यालय सहित 12 स्थानों पर हुआ कार्यक्रम

रोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को मिला चेक

मंत्री राकेश सचान ने विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास के शिखर की ओर अग्रसर है।

यूपी ट्रेड शो की अंतरराष्ट्रीय सफलता की झलक दिखाता मेला

मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश ट्रेड शो की शुरुआत वर्ष 2023-24 में नोएडा एक्सपोमार्ट से हुई थी और 2025-26 के संस्करण का शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री ने किया। यह राज्य देश का पहला ऐसा प्रदेश बना जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड शो आयोजित कर 80 देशों के प्रतिनिधियों को आकर्षित किया।

UP Crime: फतेहपुर में ससुराल जा रहे युवक को चोरी के शक में उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच

मेले में भाग ले रहे विभागों में उद्योग विभाग, एनआरएलएम, डूडा, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, कृषि, मत्स्य, उद्यान विभाग प्रमुख हैं। इनके सहयोग से स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और विपणन का मंच मिल रहा है।

19 अक्टूबर तक चलेगा मेला

स्वदेशी मेला 19 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह से शाम तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसका प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है। मेले में शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सहायता समूह, स्टार्टअप्स और पारंपरिक कारीगर भी भाग ले रहे हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 11 October 2025, 9:30 PM IST