UP Crime: फतेहपुर में ससुराल जा रहे युवक को चोरी के शक में उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ससुराल जा रहा युवक को चोर के शक में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंचा।

Updated : 7 October 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शीतला नगर तुराबली का पुरवा निवासी 40 वर्षीय हरिओम की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि ऊंचाहार ससुराल जाते समय रास्ते में कुछ दबंगों ने उसे चोर बताकर लाठी-डंडों से इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, हरिओम पुत्र गंगाराम निवासी शीतला नगर तुराबली का पुरवा (फतेहपुर) बुधवार की शाम अपनी ससुराल ऊंचाहार (रायबरेली) के लिए निकला था। देर रात जब वह डाढ़ेपर मजरे ईश्वरदासपुर गांव के पास पहुंचा, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया। बताया जाता है कि उन्होंने हरिओम पर चोरी का शक जताते हुए बिना कुछ सुने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

बेटे का शव लेकर गांव लौटा परिवार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने युवक को तब तक मारा जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गया। कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के पिता गंगाराम को घटना की जानकारी हुई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने बेटे का शव लेकर गांव लौट आए, जहां परिजनों ने रो-रोकर उसका अंतिम संस्कार किया।

फतेहपुर में दुखद हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 2 मासूमों की मौत, 2 घायल

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्या, जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश वर्मा, पूर्व प्रमुख रमेश पटेल, नंद किशोर पाल, पूर्व नगर अध्यक्ष एडवोकेट साबिर अली, प्रदेश सचिव युवजन सभा सऊद अहमद, सुहैल खान हेमू और नागेंद्र यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

हमलावरों की पहचान

सपा नेताओं ने मृतक के पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और हर संभव आर्थिक व कानूनी मदद का भरोसा दिलाया। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इधर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर: रायबरेली में राहुल गांधी का नाम लेने पर युवक की हत्या मामले में अजय राय का बड़ा बयान, जानें पूरी खबर

गांव में इस वारदात के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि “एक निर्दोष व्यक्ति की जान सिर्फ शक के आधार पर ले ली गई - यह न केवल कानून की विफलता है, बल्कि इंसानियत पर भी कलंक है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 October 2025, 5:10 PM IST