गोरखपुर में मच्छरों का आतंक: छिड़काव न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, जानलेवा बीमारियों का मंडरा रहा खतरा
गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक की ग्राम सभाओं में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा गंभीर हो गया है। बारिश के मौसम में नियमित छिड़काव और सफाई न होने के कारण मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण इस समस्या को लेकर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।