लखनऊ: डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 67 मरीज, महिला सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को रिकॉर्ड मरीज मिले हैं। वहीं, मलेरिया का भी मरीज मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 2:58 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इस साल अब तक डेंगू (Dengue) की चपेट में आए मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। इसके रेकॉर्ड 67 नए मरीज (Patient) शुक्रवार को मिले हैं। इस तरह जनवरी से अब तक डेंगू के 1037 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, मलेरिया (Malaria) का भी एक नया मरीज शुक्रवार को मिला। इससे मलेरिया के कुल मरीजों की तादाद 441 पहुंच गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डेंगू के नए मामलों में सबसे ज्यादा नौ-नौ मरीज सिल्वर जुबली और इंदिरानगर सीएचसी क्षेत्र के हैं। इसी तरह अलीगंज, चंदरनगर और रेडक्रॉस में आठ-आठ, एनके रोड सीएचसी क्षेत्र में छह, टूडियागंज में पांच, बीकेटी में चार, गोसाईंगंज व सरोजनीनगर में तीन-तीन, मलिहाबाद में दो और काकोरी में एक नया मरीज निकला। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कई इलाकों में 915 घरों का सर्वे किया। इस दौरान मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर सात भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया।

महिला सिपाही की बुखार से मौत

बुखार से पीड़ित सिपाही पूजा सक्सेना (28) की गुरुवार रात शाहजहांपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मलिहाबाद कोतवाली में तैनात थीं। कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बरेली के सुभाषनगर की रहने वाली पूजा 2019 बैच की आरक्षी थी। एक साल पहले उनकी शादी शाहजहांपुर में हुई थी। उन्होंने डेढ़ महीने पहले मैटरनिटी लीव ली थी और 11 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद बुखार होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी।